बाराबंकी। स्थानीय सैनिक पब्लिक स्कूल में बच्चों की एक गायन एवं नृत्य की एकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हुनर से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता चारों हाउस के बीच तीन आयु वर्गों में संपन्न हुई। सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर। प्रतियोगिता भक्ति, सूफी और देशभक्ति की थीम पर आधारित थी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुश्री प्रतिमा पांडे एवं सुश्री चारू निगम शामिल रही। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं समाज को स्वस्थ बनाएंगी एवं उसे नैतिक और चारित्रिक बल देंगी। बच्चों को एक सत्यनिष्ठ एवं देशभक्त नागरिक बनाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का होते रहना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि सरिता सिंह ने अपने अभिभाषण के मध्य बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए तंत्र वाद्य के उपयोग एवं उनके वादन पर जोर दिया। प्रतियोगिता के अंत में उप- प्रधानाचार्या शीतल नारायण ने सबका धन्यवाद किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।