सीतापुर । जनपद में मनरेगा घोटाला थमने का नाम नही ले रहा है,दिन प्रतिदिन घोटाला कर कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे है,घोटालेबाजो को डी सी मनरेगा व खंड विकास अधिकारी संरक्षण दे रहे है, शिकायतो व खबर प्रकाशन के बाद सम्बन्धित अधिकारी कार्यवाही करने बजाये मात्र कार्यवाही का आश्वसान दे रहे है, जनपद के खंड विकास अधिकारी हरगांव तो अभी तक फर्जी हाज़िरी पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुए है, वही घोटालेबाजो को स्वयं ही संरक्षण देने के साथ साथ खुद भी पूर्ण रूप से घोटालो में संलिप्त है।
विकास खंड बिसवां की ग्राम पंचायत बन्नी घुरैन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर पिछले 5 दिनों से कार्य बंद होने के बाद भी फर्जी हाज़िरी दर्ज की जा रही है, पुरानी फ़ोटो के सहारे प्रतिदिन 70 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है।
ग्राम पंचायत रुकनापुर में दुबका तालाब की जीर्णोद्धार कार्य पर 50 श्रमिको की फर्जी हाज़िरी दर्ज की जा रही है, दूसरे कार्य मैना तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पर 30 श्रमिको की हाज़िरी दर्ज की जा रही है,दोनो ही कार्यो पर ऑनलाइन पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत पिपरा कलां में मनरेगा चल रहे कार्य रामबिलास के खेत से मस्जिद तक चकबन्ध निर्माण कार्य बंद चल रहा है, बंद होने के बावजूद भी कार्य पर पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर 40 मनरेगा मजदूरो की फर्जी हाजिरी दर्ज कर घोटाला किया जा रहा है।
विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत रौना में रईस के खेत के पास बंधा निर्माण कार्य पर जमकर फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है,पुरानी फ़ोटो को अपलोड कर प्रतिदिन 55 श्रमिको की फर्जी उपस्थिति लगाई जा रही है।
ग्राम पंचायत शेखापुर महानंदपुर में मनरेगा से चल रहे कार्य सदकहिया तालाब की खुदाई कार्य जमकर घोटाला किया जा रहा है,उक्त कार्य पर बिना कार्य के ही हाजिरी दर्ज की जा रही है, पुरानी फ़ोटो लगाकर फर्जीवाड़ा कर घोटाले को अंजाम दे रहे है।
कल जिन ग्राम पंचायतों की खबर प्रकाशित की गई थी, बी डी ओ साहब के द्वारा संज्ञान लेकर टी ए व सचिव से पूछताछ की गई है व कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है, आज जिन ग्राम पंचायतों में ऐसा मामला है निश्चित तौर पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी