मछरेहटा के साथ मिश्रिख में भी मनरेगा कार्य मिल रहे श्रमिक हाजिरी घोटाले के संकेत ।

जैसे जैसे नजदीक आ रहा चुनाव , वैसे वैसे बढ़ रही मस्टररोल में फर्जी श्रमिक हाजिरी

आज नही तो कल आएगा श्रमिक भुगतान मालामाल होंगे जिम्मेदार ।

सीतापुर। उपायुक्त श्रम रोजगार सीतापुर के द्वारा नवंबर माह को पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए, जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था, की मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी , तथा मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, जोकि जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते , मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है, रोजगार सेवक घर बैठकर ही घर बैठे श्रमिको को हाजिरी लगाने का काम कर रहे है ।
इसी क्रम में जनपद के विकास खंड मछरेहट की ग्रामों पंचायतों का ऑनलाइन डाटा तथा मौके पर जाकर देखा गया तो एप पर दर्ज की गई, उपस्थिति व वास्तविक स्थिति में जमीन आसमान का फर्क पाया गया,
विकास खंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत पौड़ावर में चल रहे मनरेगा कार्य नियाजीपुर में रामजीवन के मकान से महावीर के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य में चार मास्टर रोल पर लगभग 20 श्रमिको की हाजिरी लगाई है, वही मौके पर कोई भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं मिला जब वहां पर मौजूद ग्रामीणों के पूछा गया तो उन्होंने बताया की काम पूरा हुए समय हो गया है,, मौके पर हुए काम को देख कर ही प्रतीत होता है,, की कितने दिन हो गए होंगे कार्य को हुए, क्योंकि मौजूद चकमार्ग पर घास तक उग आयी है घास को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है, की कार्य हुए कितने दिन हो गए होंगे, जब इस संबंध में तकनीकी सहायक से बात की गई तो उन्होंने बताया की मैने काफी दिन से ऑनलाइन लगी हाजिरी देखी नही है, इसलिए मुझे कोई जानकारी नही है कल देखवाता हूँ । साथ ही ग्राम पंचायत राजेपारा में चल रहे मनरेगा कार्य कुंभी तालाब की खुदाई कार्य में सात मास्टर रोल पर 45 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है, ऑनलाइन दर्ज हाजिरी में सभी मास्टर रोल पर एक ही फोटो अपलोड की गई है, और सभी अपलोड फोटो में कही दूर दूर तक कोई कार्य होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। विकास खण्ड मछरेहटा ब्लाक में श्रमिक हाजिरी घोटालों पर अभी तक जिम्मेदारो द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई ।इसीक्रम में विकास खण्ड
मिश्रिख की कई ग्राम पंचायतो में फर्जी श्रमिक हाजिरी लगाकर फर्जीवाड़े के संकेत मिल रहे है और जिम्मेदारो द्वारा खेल किया जा रहा है, जिसमे क्रमश: सहादतनगर,भिखनापुर,रामपुर भूड़ा,फुलरुआ आदि
कल दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहादातनगर व भिखनापुर में चल चल रहे नरेगा कार्य में तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक व के द्वारा मनमाने तरीके से हाजिरी लगा कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सहादातनगर में चल रहे भुइयन तालाब के जीर्णोधार कार्य पर मास्टर रोल संख्या(20666,20667,20668,20669,20670,) है, इस पर 38 श्रमिको की उपस्थिति लगाई है जो सभी के सभी अपलोड मास्टर रोल पर उपस्थिति भी दर्ज की गई है अपलोड किए गए डाटा ने बार बार एक ही फोटो को दिशा बदल बदल कर अपलोड किया गया है किंतु मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया। ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की सुबह आदमी बुलाकर फोटो ले ली जाती है और बाद काम बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में पंचायत मित्र अरविंद से बात की गई,तो उन्होंने बताया कि आज मेरी तबियत खराब हो गई हो गई थी, तो किसी दूसरे व्यक्ति से फोटो अपलोड करवाई थी 40 से 45 लोग काम कर रहे है, इससे ज्यादा मुझे जानकारी नहीं है।
वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत भिखनापुर में चल रहे नरेगा कार्य बंसी के खेत से चितवा पुलिया तक बंधा निर्माण कार्य पर चार मास्टर रोल पर 37 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई और दूसरे कार्य मेडई के खेत से समर के खेत तक चकमार्ग कार्य पर दो मास्टर रोल पर 20 श्रमिको की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई है, लेकिन मौके पर न ही कोई कार्य मिला और न ही कोई श्रमिक पाया गया, ऑनलाइन लगाई गई हाजिरी में जिम्मेदारों के द्वारा पुरानी फोटो को अपलोड कर दिया गया है जिसको साफ तौर से एप्प के माध्यम से देखा जा सकता है।
ग्राम पंचायत फुलारुआ में चल रहे नरेगा कार्य कमलेश के खेत से बड़ौंवा तक गुल खुदाई कार्य में दो मास्टर रोल पर 17 श्रमिको की हाजिरी लगाई है, ऑनलाइन डाटा अपलोड डाटा में जिम्मेदारों के द्वारा फर्जी तरीके से फोन में पहले कराए कार्यों की फोटो को अपलोड करके घालमेल किया गया है, सूत्रों की माने तो काफी समय से कार्य नही कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सरसई में चल रहे कार्य राजू के खेत से मनोहर के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य पर भी फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है जबकि मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया वही इस कार्य पर 6 मास्टर रोल पर 58 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button