अडाणी समूह का कर पूर्व लाभ 42 फीसदी बढ़कर 23,532 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली । अडाणी समूह ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। समूह का अप्रैल-जून तिमाही का कर पूर्व लाभ (एबिटा) सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 23,532 करोड़ रुपये रहा है।

अडाणी समूह ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके हवाई अड्डे से लेकर बिजली और समुद्री बंदरगाह क्षेत्रों ने इस दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। समूह ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसने 23,532 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2018-19 में दर्ज 24,780 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ के लगभग बराबर है।

पहली तिमाही में समूह के मूल बुनियादी ढांचा और यूटिलिटी कारोबार का कर-पूर्व मुनाफा 20,233 करोड़ रुपये रहा है, जो कुल कर-पूर्व लाभ का 86 फीसदी है। इसी तरह समूह के हवाई अड्डा, हरित हाइड्रोजन और अन्य कारोबार का कर-पूर्व लाभ इस दौरान दोगुना होकर 1,718 करोड़ रुपये रहा है। यह कुल कर-पूर्व मुनाफे का सात फीसदी है। कंपनी के सीमेंट कारोबार का कर-पूर्व लाभ 54 फीसदी बढ़कर 1,935 करोड़ रुपये रहा।

गौतम अडाणी की अगुवाई वाली समूह की 10 कंपनियां शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं। इनमें अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर लिमिटेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी टोटल गैस शामिल हैं। करीब 42,115 करोड़ रुपये की नकदी को लेने के बाद इन कंपनियों पर शुद्ध रूप से कर्ज का बोझ 18,689.7 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button