रफ्तार का कहर! बस और मैजिक की टक्कर में पांच की मौत

मृतकों में दो बच्चे भी शामिल

आठ घायलों में तीन गम्भीर लोगों को किया गया लखनऊ रेफर

लखीमपुर-खीरी। जिले में तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला, जब ओवरस्पीड में बस और यात्रियों से भरी मैजिक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां तीन की हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार को पीलीभीत-बस्ती पर दोपहर करीब 1ः30 बजे लखीमपुर से बहराइच की ओर जा रही मैजिक की सामने से आ रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बस दूसरी ओर सड़क से नीचे उतर रही गई। हादसे में मैजिक में सवार मोनिस पुत्र अच्छन बेग निवासी बिरूआई थाना ईसानगर, अमन (7) पुत्र जितेन्द्र निवासी जसवंत नगर थाना खमरिया, रिजवान (30) पुत्र सुभान निवासी सिसैया थाना धौरहरा, बुद्धराम पुत्र रामधन निवासी राजापुर बनकटवा थाना मोतीपुर जिला बइराइच व 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं संदीप (15) पुत्र रामप्रवेश, आकाश (20) पुत्र रामअवतार, रमेश (30) पुत्र काले ग्राम राजापुर, अभिनन्दन (22) पुत्र पंचराम ग्राम राजापुर निवासीगण बहराइच, शशिकला (25) पत्नी जितेन्द्र ग्राम जसवंत नगर, पंकज (20) पुत्र सोहनलाल ग्राम बरनौली थाना धौरहरा, शत्रोहन निवासी लखनऊ व आकाश गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां तीन लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बाक्स
तड़पते रहे लोग, मची रही चीख-पुकार, देर से मिली व्यवस्था
लखीमपुर-खीरी।
हादसे के बाद राहगीरों ने बताया कि घटनास्थल पर चीत्कार मची हुई थी। कुछ समझ में नहीं रहा था कि क्या करा जाएं। 112 व 108 पर कई फोन मिलाए गए। हादसे के करीब आधे घंटे बाद एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंच सकी। तब तक पास के ग्रामीणों व राहगीरों ने मदद करते हुए घायलों को मैजिक से निकाला।

बाक्स
डीएम-एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच लिया जायजा
लखीमपुर-खीरी।
भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले खीरी थाना प्रभारी लल्ला गोस्वामी पहुंचे, जिसके तुरंत बाद सीओ सिटी रमेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल के भिजवाना शुरू कर दिया। वहीं इसके बाद डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद डीएम-एसपी मोतीपुर ओयल स्थित जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे के बारे में जानकारी की। वहीं सीडीओ, एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, एसीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल में रहकर बेहतर इलाज की जानकारी ली।

बाक्स
अवैध टैक्सियों पर कसता शिकंजा, तो शायद बच जाती जानें
लखीमपुर-खीरी।
अवैध टैक्सी स्टैंड पर शिकंजा कसने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं, लेकिन जिले में शायद ही कोई ऐसी सड़क हो, जिन पर अवैध टैक्सी स्टैंड न संचालित हो। इन अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर कई बार अखबारों में खबरें भी प्रकाशित की गई। बीते दिनों बस यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को भी प्रार्थना पत्र इन्हें हटवाने की मांग की थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

बाक्स
कहां थे एआरटीओ, क्यों नहीं दिखी ओवरलोड मैजिक
लखीमपुर-खीरी।
एआरटीओ विभाग द्वारा आए दिन कोई न कोई चालान कर खुद ही अपनी पीठ थपथपा ली जाती है, लेकिन जिले की सड़कों पर फर्राटा भर रहे यह अवैध वाहन पर एआरटीओ साहब की नजरें क्यों इनायत हैं, यह बड़ा सवाल है। लोगों का कहना है कि हादसे का शिकार हुई मैजिक में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया गया था। अगर ऐसी मैजिकों व अन्य वाहनों पर एआरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती तो शायद हादसा में इतने लोगों की जान न जाती।

Related Articles

Back to top button