बिजली कटौती ने किया परेशान, प्रचंड गर्मी में लोग बेहाल

हमीरपुर : प्रचंड गर्मी में जहां सूर्यदेव आग बरसा रहे हैं ऐसे में बिजली की कटौती लोगों के परेशानी का कारण बनी हुई है। गर्मी के कारण हीट होकर विद्युत उपकरणों के फुंकने तथा तारों में फाल्ट होने से हर रोज बिजली कटौती होती है।
बीते पांच दिनों से अधिकतम तापमान 45 से 46 तो न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। जिसके कारण रात और दिन दोनों बेचैन कर रहे हैं। गर्म हवाओं के चलते लोगों की रातों की नींद व दिन का चैन उड़ रहा है। ऐसे में विद्युत उपकरण भी साथ नहीं दे रहे हैं। बीती रात सुमेरपुर कस्बे में बड़ी पुलिया के समीप केबल फुंक जाने से कस्बे का एक बड़ा हिस्सा विद्युत आपूर्ति से बाधित हो गया। इसी तरह इमिलिया थोक में 400 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने से मिश्राना मोहाल्ला, संस्कृत विद्यालय एरिया और प्राथमिक विद्यालय के आसपास का इलाका विद्युत आपूर्ति से घंटों प्रभावित रहा। वहीं कमलेश तिराहा एवं पुराना स्टेट बैंक का एरिया 630 केवीए ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से आपूर्ति बाधित हुई। विदोखर विद्युत सब स्टेशन से रात में कई बार घंटों आपूर्ति ठप की गई। विद्युत कर्मियों के अनुसार मशीनें गर्म होने से आपूर्ति ठप करनी पड़ रही है। वहीं रविवार की दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक सुमेरपुर कस्बे की आपूर्ति ठप होने से कस्बे में हाहाकार मच गया। भीषण गर्मी में बच्चे बूढ़े बिलबिलाते नजर आए। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि रात में जली केबिल को बदलने तथा वार्ड संख्या 16 में लगे नए नलकूप को कनेक्शन देने के लिए आपूर्ति ठप की गई थी। 2:00 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की महसूस की है।

Related Articles

Back to top button