राजधानी पटना में लालू यादव के घर के बाहर लगे पोस्टर

पटना। बिहार में सनातन धर्म को लेकर हुई बयानबाजी के बाद अब पोस्टर लगाए जाने पर विवाद छिड़ता दिख रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें ‘मंदिर’ को मानसिक गुलामी का प्रतीक बताया गया है। इसमें सावित्रीबाई फुले का बयान दिया है। इसके साथ ही लालू यादव-राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव की तस्वीरें भी हैं।

जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर लालू यादव के घर के बाहर लगे हैं। कथित तौर पर इन्हें राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लगवाया है। इसमें उनकी तस्वीर भी है।

बताया जा रहा है कि पोस्टर हिंदू देवी-देवताओं, मंदिर को लेकर टिप्पणी की गई है। इस सनातन धर्म के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है।

ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठ से पहले बिहार की राजधानी पटना में लगे इन पोस्टर से सियासत एक बार फिर गर्माने वाली है। सनातन धर्म के अपमान का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ रहा है।

भाजपा ने बोला जोरदार हमला
इधर, भाजपा ने इस पोस्टर को लेकर पलटवार किया है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ये जो आईएनडीआईए (इंडी, INDI) गठबंधन के लोग हैं… वे लगातार सनातन पर हमला और हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम कर रहे हैं… उनके जो मन में आता है वो हिंदू देवी-देवताओं के बारे में बोलते हैं… आज जब देश के करोड़ों लोग राम मंदिर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उस मंदिर को गुलामी का प्रतीक बताना, जबकि मंदिर इस देश में जो सांस्कृतिक गुलामी थी उससे मुक्ति का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button