पटना में लगे तेजस्वी यादव के पोस्टर, सियासी हलचल तेज

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। अब सोमवार को विधानसभा में एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट से होकर गुजरेगी।

नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। इसके बाद विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होगा। सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है।

रविवार शाम जदयू विधायक दल की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को संबोधित किया। बिहार के विकास के लिए एकजुट रहने की बात कही। एक दिन पहले मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भी जदयू विधायक जुटे थे। 

तेजस्वी को विजय सिन्हा ने दिया जवाब

तेजस्वी यादव के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर तेजस्वी को जवाब दिया।

सम्राट के पिता हमारी ही पार्टी में थे : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग डीलिंग करते हैं। उन्होंने सदन में सम्राट चौधरी पर भी तंज कसा। तेजस्वी ने कहा कि सम्राट के पिता पहले हमारी ही पार्टी में थे।

जदयू की बीमा भारती भी सदन में पहुंचीं

जानकारी के अनुसार, भगवती देवी और रश्मि वर्मा भी विधानसभा पहुंच गई हैं। गेट पर मंगल पाण्डेय ने उन्हें रिसीव किया। वहीं, जदयू की विधायक बीमा भारती भी सदन में पहुंची गई हैं।

कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर कसा तंज

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है। कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता (लालू यादव) के साथ आप (नीतीश कुमार) काम कर चुके हैं… आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया… आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए… वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा?

असंभव को मुमकिन करके दिखाया

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आपने (नीतीश कुमार) कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है। देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है, उसे दोबारा नहीं आने देना है… जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं… जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया।

नीतीश जी अब आपका झंडा अब भतीजा उठाएगा : तेजस्वी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम आपको (सीएम नीतीश कुमार) अपने परिवार के सदस्य के रूप में सोचते हैं। हम समाजवादी परिवार से हैं… जो आप झंडा लेकर चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।

हम नाचने-गाने के लिए थोड़े हैं : तेजस्वी

 बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हमेशा सीएम नीतीश कुमार का सम्मान करेंगे… जब आप इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा मन नहीं लग रहा था, हम लोग नाचने-गाने के लिए थोड़े हैं… हम आपका समर्थन करने के लिए वहां थे।

नीतीश को बताया दशरथ

एनडीए के फ्लोर टेस्ट बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और हमेशा रहेंगे… कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें बोलते रहे की तुम हमारे बेटे की तरह हो… हम भी नीतीश कुमार को राजा दशरथ की तरह ही पिता मानते हैं… इनकी मजबूरी रही होगी जैसे राजा दशरथ की रही थी कि भगवान राम को वनवास भेज दिया गया। हालांकि हम इसे वनवास नहीं मानते हैं। हमें तो इन्होंने (नीतीश कुमार) जनता के बीच भेजा है, उनके सुख और दुख का भागीदार बनने के लिए।

बिहार फ्लोर टेस्ट: नीतीश को तेजस्वी ने कहा- धन्यवाद

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस नई सरकार के खिलाफ खड़ा हूं। मैं 9 बार शपथ लेकर इतिहास रचने के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं। तेजस्वी ने कहा कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में उन्होंने तीन-तीन बार शपथ ली है। हमने ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा।

नीतीश पर तेजस्वी का रिएक्शन

तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए नीतीश कुमार को एक ही टर्म में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। इस पर सदन में ठहाके लगने लगे। तेजस्वी ने नीतीश को दशरथ तक बताया। कहा कि कोई मजबूरियां रही होंगी।

स्पीकर पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी, ये रहा वोट परिणाम

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 मत और विपक्ष में 112 मत मिले। इस तरह विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनके स्पीकर पद से हटा दिया गया।

अविश्वास प्रस्ताव पर परिणाम का इंतजार

विधानसभा में आसन की ओर से अब ना पक्ष वाले सदस्यों को खड़ा होने के लिए कहा गया है, ताकि हेड काउंट कर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का परिणाम निकाला जा सके। विपक्ष की ओर से हंगामे के बाद हेड काउंट की मांग की गई थी।

स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बाद हां पक्ष वाले सदस्यों को अपने आसन पर खड़े रहने के लिए आसन की ओर से कहा गया। इस पर सभी खड़े हुए और हेड काउंट किया गया है। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे भी लगे।

जदयू विधायक संजीव विधानसभा पहुंचे

जदयू के विधायक संजीव थोड़ी देर पहले ही विधानसभा पहुंचे हैं। उन्हें नवादा से पुलिस के पहरे में लेकर यहां लेकर आया गया है।

जय श्रीराम के नारे लगे

सदन में भाजपा के सदस्यों ने जय श्रीराम हो गया काम के नारे लगाए। इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीट पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी।

Related Articles

Back to top button