नगर के गरीबों को मिलेगा योजनाओं का लाभ- सीएल तिवारी

नगर पंचायत कार्यालय मे पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

देवा, बाराबंकी। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के हितों को ध्यान मे रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं चलायी है। मेरा प्रयास यह है कि नगर वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके। उक्त बात मंगलवार को नगर पंचायत देवा कार्यालय परिसर मे अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कही। श्री तिवारी ने आगे कहा कि नगर पंचायत देवा मे हर वर्ग मे गरीबों को चिन्हित करके शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे 300 से ऊपर लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उनको मिल रहा है उन्होंने यह भी बताया जो नगर का गरीब नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है उनका चिन्हीरण कर उनको भी योजनाओं का लाभ मिलेगा। जो भी पात्र होंगे सबको इसका लाभ मिलेगा कोई भी पात्र व्यक्ति छूटेगा नहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप मे आयी नवाबगंज से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजकुमारी मौर्य ने नागरिकों को स्वीकृति पत्र भी बांटे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हारून वारसी एवं सभासदगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button