हमीरपुर : ज्ञानवापी में पूजा अर्चना शुरू होने के बाद एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया। ताकि कहीं पर भी किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव या विरोध न हो सके। इसी क्रम के चलते शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज भी पुलिस के पहरे के बीच संपन्न हुई।
शुक्रवार को नमाज शुरू होने से पहले ही सभी मस्जिदों में पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात हो गया था। सीओ सदर राजेश कमल व कोतवाल अनूप सिंह ने पुलिस बल के साथ नमाज से पूर्व ही सभी मस्जिदों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ सदर और कोतवाल स्वयं अमन शहीद मस्जिद में नमाज के दौरान मौजूद रहे और नमाज अदा होने के बाद ही पुलिस कर्मी वहां से हटे। इस दौरान एलआइयू विभाग की टीमें भी जिले में सक्रिय नजर आईं और हर गतिविधि पर नजर रखतीं रही। इसी तरह से राठ, मौदहा, सरीला, गोहांड, सुमेरपुर और कुरारा क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में भी पुलिस टीमें सक्रिय रहीं और नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अशांति न फैले। वहीं गुरूवार की देरशाम एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, एसडीएम राजेश मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल लेकर कस्बे में पैदल गश्त भी किया था।