पुलिस ने बीमार गाय का इलाज कराकर गौशाला पहुंचाया

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

रहीमाबाद पुलिस ने एक बेजुबान बीमार गाय को देखकर उसका इलाज कराया और उसे सुरक्षित गौशाला पहुंचा दिया ताकि वह जंगली जानवरों से महफूज रहे और उसका निरंतर इलाज हो सके। पुलिस के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंटाखेड़ा मजरे कुशल खेड़ा गांव के बीच नहर किनारे से निकली सड़क के पास एक गाय बीमार अवस्था में झाड़ियों में पड़ी थी। बुधवार दोपहर करीब एक बजे थाने के उप निरीक्षक लाल बहादुर, कांस्टेबल प्रेम नारायण, राहुल उसी रास्ते से जा रहे थे तभी एक गाय उन्हें दिखी जिसे देखकर वह रुक गए। गाय को देखा तो वह उठने में असमर्थ थी। उप निरीक्षक ने पशु चिकित्सक को फोन कर उसका इलाज कराया और उसे कैथुलिया गौशाला सुरक्षित पहुंचाया ताकि वह जंगली जानवरों से महफूज रह सके और उसका इलाज हो सके। थाना प्रभारी रहीमाबाद अजीत कुमार के मुताबिक गाय बीमार थी जिसका इलाज कराकर गौशाला भेजवा दिया गया है। चिकित्सक उसका निरंतर इलाज करेंगे ताकि वह ठीक हो सके। ग्रामीणों ने बताया की गाय पालतू लग रही थी। बीमार होने पर शायद उसे सड़क किनारे डाल दिया गया। पुलिस ने बीमार गाय का इलाज करा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है।

Related Articles

Back to top button