लखहा गांव में पुलिस रही तैनात, पसरा रहा सन्नाटा

दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया
लखीमपुर-खीरी।
नीमगाँव थाना क्षेत्र के लखहा गांव में बुधवार को दीवार बनाने को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा था। जिसमें दोनों पक्ष मे भारी बवाल खड़ा हो गया।अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया था और कई राउंड बेखौफ होकर फायरिंग भी की थी। मामले में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

बताते चलें कि लखहा गांव में मनीष कुमार और जितेंद्र कुमार पुत्र सोबरन लाल का मनमोहन पुत्र बाबूराम से दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक जमकर ईट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गुरुवार को भी गांव में हालात तनावपूर्ण रहा। शांति बनी रहे इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।नीमगांव पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत लेकर कड़ी पूछताछ किया। पुलिस ने ज्ञानेंद्र, विजय, मनमोहन, सुधीर, अंकित, राज, अवधेश, संजय, अजय, रमेश चंद्र, अवनीश, अंशुल, दिलीप, रविन्द्र, ललित , रजनीकांत, सुनील, जयशंकर, रामखेलावन, अनमोल, अमित वर्मा सहित 21अभियुक्तों की डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया है। जानकारी लेने के लिए एसओ श्रद्धा सिंह का मोबाइल नंबर मिलाया जाता रहा पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button