भिक्षाटन के लिए चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुबहड़ पुलिस ने बालक सकुशल बरामद कर माता-पिता को किया सुपुर्द

भट्ठा मजदूर के बच्चे को अभियुक्त ने कर लिया था अपहरण

बालक को दिल्ली में ले जाकर भिक्षा मंगवाने की बात अभियुक्त ने किया स्वीकार

बलिया। अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने गुरुवार को माधोमठ बंधा वाली पक्की सड़क पर स्थित ईंट भट्ठे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वही गुमशुदा अबोध बालक को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया। में अभियुक्त ने अपना नाम व पता
सोनू यादव उर्फ प्रेमशंकर यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी घोड़हरा थाना दुबहड़ जिला बताया। अभियुक्त ने अबोध बालक को दिल्ली में ले जाकर भिक्षा मंगवाने की बात स्वीकार किया गया।

बता दे कि बलिया जिले के दुबहड़ स्थित ईंट भट्टे पर झारखण्ड प्रान्त से आकर मजदूरी करने वाले व्यक्ति द्वारा पांच अप्रैल 2024 को अपने तीन वर्षीय अबोध पुत्र का भट्ठे पर खेलते समय गायब हो जाने की सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधीत धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। इसी क्रम में दुबहड़ पुलिस ने उनि विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में भिक्षाटन के लिए अपहरण करने वाले अभियुक्त को माधोमथ बंधा के पक्की सड़क के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। वही अबोध बालक को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button