उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस से अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस का मालिक मौके से फरार होने में सफल रहा. गुप्त सूचना पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई बीती रात की. पुलिस ने सेक्टर-135 स्थित कांतम फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान मौके से चार लोगों को शराब परोसते धर दबोचा.
शराब पार्टी में पुलिस की छापेमारी
आरोपियों की पहचान वकुल अग्रवाल, राहुल कुमार, राहुल कसाना और सूरज सिंह के रूप में की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था. उन्होंने बताया कि फार्म हाउस का मालिक फरार है. मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फार्म हाउस से चार आरोपी धराए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की शराब को नोएडा के फार्म हाउस में परोसा जा रहा था. मौके से शराब की 58 बोतलें बरामद की गई हैं. बताया जा रहा है कि फार्म हाउस पर शराब की पार्टी चल रही थी. पुलिस की छापेमारी से शराब पार्टी में भंग पड़ गया. मौके से हरियाणा निर्मित शराब की 58 बोतलें जब्त कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान फार्म हाउस का मालिक भागने में कामयाब हो गया. पुलिस फरार मालिक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.