जहांगीराबाद (सीतापुर)। सदरपुर थाना अन्तर्गत बहराइच – सीतापुर अति व्यस्ततम मार्ग पर ग्राम पंचायत जहांगीराबाद की साप्ताहिक बाजार के दिन दुकानदार जबरदस्ती सड़क किनारे अपनी सब्जी,फल, मसाला आदि की दुकानें लगाते हैं जिससे मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों और बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों की भीड़ से लम्बा जाम लग जाता है।इस समय मार्ग भी सकरा होने से कभी कभी आधा आधा घंटा तक लोग जाम में फंसकर परेशान होते हैं। ठेला और खोमचा लगाकर बेचने वाले लोग भी सड़क पर ही अपनी दुकानें लगाते हैं जिससे समस्या और विकराल हो जाती है।
गौरतलब है कि इसी सड़क से थोड़ी ही दूरी पर बाजार का ग्राउंड है जहां दुकानदारों के लिये चबूतरे भी बने हैं लेकिन अपनी सुविधा के लिये ज्यादातर दुकानदार सड़क किनारे ही दुकानें लगाकर सामग्री बेचते हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि बाजार की नीलामी नहीं की गयी है। किसी दुकानदार से महसूल नहीं लिया जाता है। काफी मना करने के बाद भी दुकानदार नहीं मानते हैं और जबरदस्ती सड़क किनारे दुकानें लगाते हैं। मैंने कई बार पुलिस प्रशासन से भी कहा लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया।