प्लाट स्वामी सड़क किनारे मिटटी डालकर कर रहा है कब्जा

बदायूं । नगर के आंवला रोड पर एक गड्ढेनुमा भूखंड पर आवासीय प्लाटिंग करने के लिए अवैध रूप से भराव किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क किनारे खंदक की सरकारी जमीन पर कब्जा करके भराव कर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उधर, अधिकारियों के आने की भनक लगते ही खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली व जेसीबी लेकर भाग गए।
नगर के आंवला रोड पर करीब 10 बीघा का एक भूखंड है। जिसमे करीब पांच बीघा से अधिक भूमि तालाब नुमा गड्डे जैसी है। इस जमीन की पड़ोसी जिले के एक कोलोनाइजर ने सौदेबाजी कर ली है। जिसने वहां आवासीय प्लाटिंग का काम शुरू कर दिया है। इस कोलोनाइजर ने आंवला रोड के किनारे की खंदक की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे पाटकर पुलिया निर्माण कर डाला। बताते हैं कि इसके बाद उसने आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर- ट्राली और जेसीबी से बंजारिया सलेमपुर व पिंदारा गांव के जंगल में रातोरात खनन करवाकर उस तालाब नुमा गड्डे को पाटने के लिए भराव कराना शुरू कर दिया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही तहसील प्रशासन में खलबली मच गई। इसके बाद तहसीस प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम कल्पना जायसवाल के निर्देश पर तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। लेकिन अधिकारियों के आने की भनक लगते ही खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली व जेसीबी लेकर मौके से भाग गए।

Related Articles

Back to top button