स्थाई गौशालाओं में गोवंशों की हालत बेहद नाजुक -महेश प्रजापति

बाँदा| भीषण गर्मी को देखते हुए गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार गौशालाओं का भ्रमण किया जा रहा है,जैसे कि अतर्रा नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में जाकर सोमवार को देखा गया,कि गौशाला में सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है, गौशाला कर्मचारियों द्वारा बताया गया, कि गौशाला में 150 गोवंश है लेकिन वहाँ पर सिर्फ 120 गोवंश मिले,वहीं क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी से भी जानकारी की गई,डॉक्टर ने भी बताया,कि 150 गोवंश है,लेकिन बाद में पशु डॉक्टर के द्वारा 30 गोवंश का कोई जवाब नहीं दे पाए,वहीं दूसरी तरफ अतर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौहार में संचालित स्थाई गौशाला का भ्रमण किया,वहाँ पर पानी पीने की टंकी को सफाई करने के लिए कर्मचारियों के लिए कहा गया, तुरंत कर्मचारी टंकी साफ की और गौशाला संचालक के द्वारा 10 कुंतल कना 10 कुंतल पशु आहार 10 कुंतल चुनी चोकर गौशाला में लेकर रखा गया,गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया,कि गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी लगातार जिले के संचालित स्थाई गौशालाओं में लगातार भ्रमण किया जा रहा है,जहाँ पर भी किसी परिवार की कमी पाई जा रही है तुरंत शासन और प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है आगे जिला अध्यक्ष ने बताया,कि जो गोवंश गौशाला से छोड़ दिए गए हैं उन गोवंशों को पानी पीने की व्यवस्था कराई जाए,क्योंकि अधिकतर गोवंश भूख प्यास से मार रहा है वर्तमान में 45 से 46 डिग्री तापमान है,जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तालाबों में पानी की व्यवस्था कराई जाए और नहरो में पानी को छुड़वाया जाए जिससे गोवंशों को पानी पीने की दिक्कत ना हो,आगे उन्होंने बताया,कि जो भी गोवंश की मृत्यु हो जाती है उसे गोवंश को सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार करवा जाए,जिससे खुले स्थान पर फेंकने पर जंगली जानवर या कुत्ते नोच नोच कर न खाने पाए|

Related Articles

Back to top button