भगवंत मान का पलटवार, आरोप न साबित करने पर छोड़े पंजाब…

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि यदि वह साबित कर दें कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की प्रस्तावित झांकी में उनकी या अरविंद केजरीवाल की फोटो थी, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। यदि जाखड़ साबित नहीं कर पाते तो वह फिर पंजाब में न लौटे। भगवंत मान लुधियाना सर्किट हाउस में विकास प्रोजेक्टों पर अफसरों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पंजाब में खोला जा रहा हेल्प सेंटर
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब हेल्प सेंटर खोला जा रहा है और ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य होगा। इसके लिए आगमन स्थल पर बाकायदा जमीन ले ली गई है। विदेशों से आने वाले किसी भी पंजाबी को एयरपोर्ट पर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए 24 घंटे पंजाब के अफसर रहेंगे।

एनआरआई विभाग को दिए जाएंगे अधिकार
विदेशों में रहने वाले एनआरआई पंजाबियों की किसी भी समस्या को एक माह के अंदर हल किया जाएगा। इसके लिए एनआरआई विभाग को व्यापक अधिकार दिए जा रहे हैं। यानी उनकी विदेश वापसी से पहले समस्या का हल किया जाएगा। इतना ही नहीं, ट्रैवल एजेंटों पर नकेल कसने के लिए भी एनआरआई विभाग को अधिकार दिए जाएंगे।

हर राज्य अपनी संस्कृती दर्शाता है
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब अपनी संस्कृति की झांकी तैयार कर रहा है और 20 जनवरी को दिल्ली स्थित पंजाब भवन में पहुंचाया जाएगा। उसके बाद रोजाना दिल्ली की सड़कों पर उसे घुमाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button