वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के चलते मंगलवार को इंडिगो और एयर इंडिया की छह उड़ानें निरस्त कर दी गईं। वहीं, आकासा एयर का बंगलूरू-वाराणसी विमान लगभग एक घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा। विमान में सवार 100 यात्री परेशान रहे। बाद में विमान को एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मिल सकी। इसी तरह दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू, जयपुर आदि शहरों से आवागमन करने वाले आठ विमान एक से ढाई घंटे की देरी से आ सके।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार आकासा एयर का विमान बंगलूरू से उड़ान भरकर सुबह 9.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचता है। हालांकि दृश्यता कम होने के चलते यह विमान देरी से उड़ान भर सका। इस बीच बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10.45 बजे के बाद पहुंचा तो एटीसी ने डिंलैंग की अनुमति नहीं दी। विमान वाराणसी से गाजीपुर के बीच हवा में ही चक्कर काटता रहा।
विमान के क्रू मेंबर ने यात्रियों को समझाया कि कोहरे की वजह से विमान को उतारने में दिक्कत हो रही है। जल्द ही सुरक्षित लैंडिंग होंगी। सुबह करीब 11.47 बजे विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा
– इंडिगो का मुंबई से आने वाला विमान सुबह 10:05 बजे की जगह दोपहर 12:47 बजे आया।
– एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बंगलूरू से 1 घंटा 44 मिनट की देरी से आ सका।
– स्पाइसजेट का विमान जयपुर से लगभग 51 मिनट की देरी से सुबह 11:41 बजे पहुंचा।
– इंडिगो का कोलकाता से आने वाला विमान लगभग 1 घंटे की देरी से दोपहर 12:6 बजे पहुंच सका।
– इंडिगो का हैदराबाद से आने वाला विमान 56 मिनट की देरी से आया।
– स्पाइस जेट का हैदराबाद से आने वाला विमान साढ़े चार की देरी से आया।
– इंडिगो का खजुराहो से आने वाला विमान करीब तीस मिनट की देरी से पहुंच सका।