चुनाव का माइक्रो मैनेजमेंट समझा गए धर्मपाल सिंह
- भाजपा प्रदेश महामंत्री ( संगठन) का जिले में हुआ प्रवास।
- घर-घर वोटर्स पर्ची पहुचाएंगे भाजपा कार्यकर्ता।
- मैराथन बैठक में चुनाव प्रचार की हुई समीक्षा।
बाराबंकी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सोमवार को बाराबंकी पहुँचे।अयोध्या हाईवे स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिले की चुनाव सन्चालन समिति एवं सभी विधानसभाओं की कोर कमेटी के साथ बैठक करके चुनावी माहौल की हकीकत परखी। उन्होंने चुनाव जीतने का माइक्रो मैनेजमेंट समझाया।उन्होंने कहा कि पुराने परम्परागत तरीकों से चुनाव नहीं लड़ना है।चुनाव प्रचार को हाईटेक करने के तौर तरीके समझाए।सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की चुनाव प्रचार में सर्वाधिक भूमिका को बिंदुवार समझाया।बूथ चलो – बूथ जीतो अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी का पत्र व वोटर्स पर्ची घर – घर पहुँचाने के निर्देश दिए।जनता और मतदाताओं से सम्पर्क बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।उन्होंने बूथ और पन्ना प्रमुखों को चुनाव का स्तम्भ बताया।जिले की सभी विधानसभाओं के प्रभारियों, संयोजकों एवं विस्तारकों से फीडबैक लिया। जरूरी हिदायते दी।कुशल दायित्व निर्वहन करने वाले कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई। बताया कि माहौल पक्ष में है, मगर अति आत्मविश्वास से परहेज बरतने को कहा।मैराथन बैठक में उन्होंने पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथों पर 370 अधिक मत प्राप्त करने का लक्ष्य के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के टिप्स भी दिए।संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी।गाँवो में प्रत्येक वर्ग की चौपाल करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया।समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और समाधान भी किया।चुनाव से जुड़ी अन्य तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,सांसद उपेंद्र रावत,लोकसभा प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा,लोकसभा विस्तारक यश मिश्रा,संदीप गुप्ता,शील रत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी,आशुतोष अवस्थी,शुशील जायसवाल,रचना श्रीवास्तव,रामेश्वरी त्रिवेदी,अंजू चंद्रा राजेश वर्मा,ओम प्रकाश वर्मा,करुणेश वर्मा सहित संचालन समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।