बलिया। बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान यूरिन थैली में छेद करने के मामले में रविवार को जिला अस्पताल में जांच कमेटी के अध्यक्ष जिला सर्विलांस अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि शिकायत कर्ती व पीड़िता बेबी पटेल अपने पति के साथ दो सदस्यीय कमेटी के समक्ष पेश होकर शिकायत पत्र सहित अन्य साक्ष्य सौंपा है। मामले की जांच के बाद रिपोर्ट सीएमओ के माध्यम से डीएम को सौपी जाएगी।
बता दे कि हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर गांव निवासी केदार पटेल की पत्नी बेबी पटेल ने छह फरवरी 2024 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भरसौता स्थित एक निजी अस्पताल व उसके चिकित्सक पर बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। कहा था कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने यूरिन की थैली में छेद कर दिया है। जिससे उनकी जिन्दगी खतरे में पड़ गयी थी। डीएम के निर्देश पर सीएमओ विजयपति द्विवेदी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित किया था। इसमें प्रशासनिक अधिकारी योगेश पांडेय व जिला सर्विलास अधिकारी डा. अभिषेक मिश्र शामिल है। मामले की जांच के बाद रिपोर्ट सीएमओ के माध्यम से डीएम को सौपी जाएगी।