हरगांव चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू…

राज्यमंत्री ने डोंगे में गन्ना डालकर किया शुभारंभ

हरगांव ,सीतापुर । बिड़ला ग्रुप की चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार 3 नवम्बर 2023 को नवीन सत्र 2023-24 के लिए पेराई करना प्रारंभ कर दिया। चीनी मिल का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू एवं अधिशासी अध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने शुक्रवार को मिल की मशीनों व डोंगे का विधिवत पूजन करने के बाद मिल के डोंगे में मंत्रोच्चारण के बीच गन्ना डालकर किया। पूजन लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी पंडित मोहन चंद्र जोशी व पंडित शत्रुंजय बाजपेयी ने कराया।चीनी मिल में परंपरानुसार सर्वप्रथम क्षेत्र के ग्राम भीखपुर निवासी हरगोविंद पुत्र चंद्रभाल वर्मा व नैमिष कुमार पुत्र रामनरायन की बैलगाड़ी का पूजन कर तौल प्रारंभ की गई तथा दोनों को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र,मिष्ठान्न व दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शरदकालीन गन्ना बुवाई अभियान, ट्रेंच विधि के साथ सहफसली बोने की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि ने किया अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना शरद सिंह ने कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अधिशासी अध्यक्ष ए के दीक्षित ने नवीन पेराई सत्र पर कृषकों बधाई देते हुए कहा मिल के 45 क्रय केन्द्रों पर तौल प्रारंभ की जा चुकी है अन्य क्रय केन्द्र भी शीघ्र शुरू हो जाएंगे उन्होंने कृषकों से अपील करते हुए कहख सभी कृषक बंधु साफ सुथरा अगौला रहित पर्ची के अनुसार गन्ना आपूर्ति करें। इस अवसर पर अधिशाषी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह,प्रमोद कुमार, आनंद गुप्ता,अनिल शर्मा, रवि शर्मा, जे एन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम सुन्दर अवस्थी,हरीश मिश्र, आलोक मिश्र, प्रशांत मिश्र, रामकुमार शुक्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र, सभासद चंद्र मोहन तिवारी, सिध्देश्वर सिंह,महेन्द्र दत्त मिश्र,पंडित चंद्रशेखर मिश्र, विनय सिंह तोमर, विनय सिंह राठौर सहित भारी संख्या में गणमान्य व कृषक बंधु मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button