जिला अदालत की ओर से ज्ञानवापी पर‍िसर में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजन-अर्चन की दी गई अनुमति।

वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। ज्ञानवापी केस में आज पूरे द‍िन क्‍या होगा? कैसे होगा? और इसके ल‍िए क्‍या व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं… पल-पल की अपडेट के ल‍िए बनें रहे…

व्‍यास जी के तहखाने में पूजा शुरू
कोर्ट का फैसला आने के बाद गुरुवार को व्‍यास जी के तहखाने में पूजा शुरू कर दी गई। श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। लोग जयकारे लगा रहे हैं।

वेदोच्चार के साथ क‍िया जाएगा पूजन, व्यास जी का परिवार रहेगा साथ
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि तहखाना वर्षों से बंद है। उसकी साफ-सफाई की जाएगी। देखा जाएगा कि अंदर जो वस्तुएं, मूर्ति, शिवलिंग आदि किस स्थिति में हैं। उन्हें व्यवस्थित कर समुचित स्थान दिया जाएगा। वेदोच्चार के साथ पूजन किया जाएगा। व्यास जी का परिवार साथ रहेगा।

पुजारी की होगी तैनाती
तहखाने के निरीक्षण में वस्तुस्थिति देखने के बाद राग-भोग-पूजनादि का खाका खींच लिया जाएगा। पुजारी की तैनाती कर शुरुआत भी कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button