लोग होंगे बेघर, भूमाफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई…

बुलंदशहर। भूमाफिया सुधीर गोयल की बसाई राधिका एन्क्लेव कालोनी को प्राधिकरण जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। इसके लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती और पुलिस बल के लिए जुट गया है। इससे पूर्व प्राधिकरण ने 24 जनवरी को कॉलोनी संचालक के नाम ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर चस्पा कर 18 फरवरी तक का समय दिया। आदेश जारी होने के बाद कॉलोनी में रह रहे लोगों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकने के लिए फरियाद भी की।

भूमाफिया सुधीर गोयल की राधिका एन्क्लेव समेत जिलेभर में करीब 14 अवैध कालोनियां हैं, जिसमें से गुलावठी रोड स्थित राधिका एन्क्लेव कालोनी प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल है, लेकिन भूमाफिया सुधीर गोयल ने कालोनी को प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया। अब इसमें 250 के करीब परिवार अपना मकान बनाकर रहे हैं। 24 जनवरी को प्राधिकरण ने कॉलोनी से निर्माण हटाने के लिए 18 फरवरी तक का समय दिया। इसके बाद वह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस चेतावनी के बाद लोगों ने निर्माण नहीं हटाया, बल्कि नया निर्माण भी तेजी से हो रहा है। अब अंतिम समय समाप्त हो जाने पर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने में जुट गया है। इसे रोकने के लिए पिछले कई दिनों से लोग प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर भी लगा रहे हैं।

24 को चस्पा नोटिस में दिया समय
प्राधिकरण के अधिकारियों ने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में लिखा गया था कि बिना किसी मानचित्र के पास कराए ही अवैध तरीके से कालोनी का निर्माण कराया गया। इस संबंध में पूर्व में भी कई नोटिस जारी किए गए, लेकिन इस संबंध में कॉलोनी के संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया। 24 जनवरी को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 18 फरवरी तक का सुधीर गोयल को समय दिया गया है। उसमें कहा गया है कि अनधिकृत निर्माण को स्वयं गिरा दें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो 18 फरवरी के बाद प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।

करीब 200 मकानों का होगा ध्वस्तीकरण
प्राधिकरण ने बीते दिनों सदर एसडीएम को पत्र भेजकर दो गांव की सीमा क्षेत्र में राधिका एन्क्लेव कॉलोनी का चिह्नीकरण की रिपोर्ट मांगी। सदर तहसील से हुई जांच में प्राधिकरण के क्षेत्र में कालोनी में करीब 200 मकान बने होना सामने आया। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया। वहीं, शेष क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र में आ रहा है। वहां से भी कॉलोनी के मानचित्र को स्वीकृति नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में 200 मकानों का ध्वस्तीकरण होगा। यह सभी लोग बेघर हो जाएंगे।

राधिका एन्क्लेव कालोनी में हुए निर्माण को स्वयं हटाने के लिए 18 फरवरी तक का समय दिया गया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी दी गई। लेकिन किसी ने कोई निर्माण नहीं हटाया है। कॉलोनी अनधिकृत होने पर अब मजिस्ट्रेट की तैनाती कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। – संतोष कुमार, सक्षम अधिकारी प्राधिकरण

Related Articles

Back to top button