पीलीभीत।प्रशासन के लाख सख्त होने के बाद भी हर साल होली को इधर उधर खिसका कर नई परंपरा डालने की खुराफात करने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।जिससे लोगों की खुराफात पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।ऐसा ही एक मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलड़हा का प्रकाश में आया है ,जहां पुलिस , प्रधान ब गांव के लोगों द्वारा पुरानी जगह पर वर्षों से रखी जा रही होली के आधार पर समझौता करा देने के बाद भी उक्त गांव के उपद्रवी किस्म के लोग पुलिस का समझौता मानने को तैयार नहीं हैं और वोह दूसरे की खाली जगह में होली बढ़ा कर रखने की कोशिश में लगे हुए है जिससे गांव का माहोल खराब होने की आशंका बनी हुई है।
ग्राम गुलड़हा निवासी पीड़ित टीकाराम पुत्र होरीलाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस व पुलिस को दिए गए पत्र के बाद पुनः एस डी एम को दिए गए पत्र में कहा कि गांव में वर्षों से जिस जगह पर होली रखी जा रही है उसे गांव के ही सत्यप्रकाश , रामौतार ,अरविंद कुमार ,रामनरेश , श्यामू , धनंजय , पवन कुमार ,आकाश , अशोक, राजेंद्र , प्रदीप कुमार , अनिल ,आदि उक्त पुरानी होली को पुरानी जगह से हटाकर उसकी जगह में रखने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं ।यह लोग पूर्व में पुलिस ,प्रधान व गांव के लोगों द्वारा कराए गए समझौते को भी नहीं मान रहे हैं ।ऊपर से पीड़ित को ही शिकायत करने पर धमकी दे रहे हैं जिससे पीड़ित किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर दहशत में है ।
सीनियर सिटीजन पीड़ित टीकाराम ने प्रशासनिक अधिकारियों से उक्त होली को नई जगह पर रखने की नई परंपरा डालने से रोके जाने की मांग की है।