बदायूं। सर्किल के थाना कादरचौक के गांव लखूपुरा में आवारा गौवंशों से परेशान किसानों ने खेतों में पहुंचे लगभग डेढ़ दर्जन गौवंशों को पकड़ लिया। ओर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।
किसानों ने पहले पुलिस और प्रधान को सूचना दी कि आवारा गोवंशो को गौशालाओं में भिजवाऐ। यह हमारी फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। मगर किसी के न पहुंचने पर नाराज़ किसानों ने गौवंशों को गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।
किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा हैं कि आवारा गौवंशों पर जल्द अंकुश लगाया जाए तभी उनकी फसल सुरक्षित रह सकती है। फिलहाल आज रविवार होने की वजह से शाम तक किसी अधिकारी ने आवारा गोवंशो की सुध नहीं ली।