नवनियुक्त प्रदेश सचिव के स्वागत समारोह मे बोले पूर्व विधायक
हैदरगढ़ बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्राम राज पासी को प्रदेश सचिव के पद आसीन कर कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया। प्रदेश सचिव बनने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रावत का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत, अभिनंदन का सिलसिला शुरू हो गया। इसी कड़ी में बुधवार को विकास खण्ड़ त्रिवेदीगंज के दहिला स्थित सपा कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष परशुराम यादव की अध्यक्षता में श्री रावत का स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राममगन रावत व भावी चेयरमैन नगर पंचायत हैदरगढ़ पप्पू सिद्दीकी रहे। इस अवसर पर श्री रावत ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा आपके भाई को जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर शत प्रतिशत अडिग रहते हुए कार्यकर्ताओं का भरोसा कायम रखूगां।
पार्टी के लिए मै कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात मेहनत कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार पुनः प्रदेश की कुर्सी पर बैठाने का कार्य करूगां। वही मुख्य अतिथि राममगन रावत ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई चरम पर जिससे गरीबो का जीना दुश्वार होता जा रहा है। विजली का मीटर हवा में भाग रहा है। विभाग में वसूली तेज है। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे है। गरीबो के घर पकने वाली दाल, तेल सैकड़ा पार है सब्जी में पड़ने वाला लहसुन का भाव पूूछते ही गरीबो के पसीने छूट रहे। श्री रावत ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से मेहनत शुरू कर दे ताकि आने वाले समय में विपक्षियों को मुंह तोड़ जवाब मिल सके। वही भावी चेयर मैन पप्पू सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी में कोई कार्यकर्ता छोटा बड़ा नही होता। बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीड़ की हड्डी के समान होता है आप सभी का मार्ग दर्शन की आपेक्षा है। किसी भी कार्यकर्ता को क्षेत्र में कही भी कोई समस्या आ रही हो तो वह तत्काल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ हमे अवगत कराएं हमारा फोन चैबीस घंटे कार्यकर्ताओं के लिए खुला है। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष रामरूप रावत, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, राजेश वर्मा, रमेश यादव, दिनेश शर्मा, रामदीन कोरी, अर्पित यादव, लल्लू यादव, विज्ञान मिश्रा सहित पार्टी के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।