महंगाई की मार झेल रही है प्रदेश की जनता : तनुज पुनिया

नुक्कड़ सभा में बोले इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी

हैदरगढ़ बाराबंकी। इंडिया गठबंधन के भावी सांसद प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की कमेला सुबेहा व पलिया न्याय पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव में न्याय पंचायत अध्यक्षों की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभाओ/ चौपालो का आयोजन किया गया। इन नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नुक्कड़ सभाओ को संबोधित करते हुए सांसद पद के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने वर्तमान जन विरोधी सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ।

मोहम्मदपुर, कमेला, इस्माइलपुर, पहाड़पुर, आलापुर, चकोरा, इस्लामपुर चौकी, गेरावां में आयोजित चौपाल में नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। महंगाई भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है। देशवासियों ने इस जन विरोधी सरकार को बदलने का पूरी तरह से मन बना लिया है। यही वजह हैं कि सत्ता से बेदखल होने के भय से सरकार विपक्षी दलों को येन केन प्रकारेण सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कमजोर करने का प्रयास कर रही है। नुक्कड़ सभाओ में मुख्य रूप से हैदरगढ़ के पूर्व विधायक राम मगन रावत, परसुराम यादव, आशुतोष अवस्थी, नगर पंचायत रनर प्रत्याशी पप्पू सिद्दीकी, रामरूप रावत विश्राम रजवासी, लालू यादव, सियाराम यादव, सूरज दीक्षित, निशांत यादव, अजीत यादव, रामजस, राजकिशोर रावत, शिवनारायण रावत रामदिन कोरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button