अपनी शक्ति व सामर्थ्य को पहचानें संगठन के लोग : प्रीति कुशवाहा

हमीरपुर : भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वावधान में मुख्यालय स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में जिलास्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती का आयोजन कराया गया। इस दौरान बाल सदस्य ओम शर्मा व आयुषी पाठक आरती के प्रारंभ में मां व गुरुवर के जयकारे लगवाए।
महाआरती में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा वहां उपस्थित लोगों को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रीति कुशवाहा ने बताया कि आप लोग अपनी शक्ति व सामर्थ्य को पहचानें आप लोगों ने उस धरती पर जन्म लिया है जिस धरती पर अनेकों वीरांगनाओं ने जन्म लेकर अन्याई, अधर्मियों को धूल चटाई है। वह शक्ति व सामर्थ्य आपके अंदर भी है यदि आप लोग चाह लें तो युग बदलते देर नहीं लगेगी केवल स्वयं के अंदर निहित शक्ति को पहचानने और उपयोग करने की जरूरत है। टीम प्रमुख लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि जीवन में सद्गुरु और सेवाभाव का बड़ा महत्व है। हमें रूपया- पैसा, मान- सम्मान या अन्य चीजें कोई भी दे सकता है परंतु हमारी आत्मा से एकाकार हमें स्वयं सद्गुरु ही करा सकते हैं। अंत में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंतराम शिवहरे ने बताया कि गुरुवर का अगला महत्वपूर्ण शिविर आगामी 10 व 11 फरवरी को बिलासपुर, (छत्तीसगढ़) में होने जा रहा है। जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल होगें। उन्होंने सभी से शिविर में पहुंचने की अपील की है। संचालन जिला सचिव जुगुल किशोर पाठक ने किया। महाआरती में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर शक्ति जल व प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button