फतेहाबाद । अल्फा सिटी में रहने वाले लोगों से लाखों का बिजली बिल वसूलने के बावजूद उसे बिजली निगम को अदा न करने और बाद में बिजली निगम द्वारा अल्फा सिटी का बिजली कनेक्शन काटने के मामले में अल्फा निवासियों का संघर्ष रंग लाया है। कमपनी ने जहां बिजली बोर्ड का बकाया 21 लाख 50 हजार का बिजली बिल भर दिया वहीं इस मामले में मनमानी करने वाले स्थानीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस मामले के निपटान करने पर अल्फा कालोनी के लोगों ने कम्पनी का आभार जताया है।
हिसार रोड पर स्थित अल्फा सिटी के अधिकारियों द्वारा बिजली निगम का लाखों का बिजली बिल न भरने पर बिजली बोर्ड द्वारा कालोनी की बिजली सप्लाई काट दी गई थी। इस पर कालोनीवासियों ने कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिजली निगम ने एक बारगी अल्फा सिटी की बिजली सप्लाई बहाल कर दी थी।
अल्फा सिटी, सैक्टर 4 फतेहाबाद निवासी देवेन्द्र पूनियां, नरेश कुलडिय़ा, गुरबख्श सिंह, संदीप भाटिया एडवोकेट, बलविन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, राम सिंह, श्योचंद, अमन, प्रदीप झाझड़ा, राजेश शर्मा एडवोकेट, ललित आदि ने आरोप लगाते हुए बताया था कि अल्फा मैनेजमेंट ने एक बिजली कनैक्शन, बिजली विभाग से सिंगल प्वांट कनैक्शन ले रखा है और आगे मल्टी प्वाइंट कनेक्शन, सिंगल प्वाइंट कनैक्शन से कालोनीवासियों को दे रखे हैं।
कालोनी वासी बिजली बिल का नियमानुसार अल्फा मैनेजमेंट को भुगतान कर रहे हैं और जुलाई 2023 तक बिल अदा किया जा चुका है। कालोनीवासियों से बिजली बिल वसूलने के बावजूद अधिकारियों ने आगे बिजली निगम को इसका भुगतान नहीं किया, जिस कारण कालोनी की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और लोगों को बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मामले में कालोनी के लोगों ने अदालत में याचिका दायर की थी। जिस पर अदालत ने कम्पनी को 3 अक्टूबर तक का समय दिया था और एफआईआर की चेतावनी दी गई थी। जैसे ही कम्पनी के अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा तो कम्पनी अधिकारियों ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए कम्पनी को मिस गाइड कर दूरियां पहुंचाने वाले प्रशासक हरीश खुराना को तुरंत नौकरी से निकाल दिया वहीं बकाया 21 लाख 50 हजार का बिजली बिल भी भर दिया।