नगरडीह में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं…

7.50 लाख की लागत से नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का फीता काटकर किया उद्घाटन।

अमेठी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल, जंगल रामनगर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना तथा कान्हा गौशाला अमेठी का स्थलीय निरीक्षण किया एवं विकासखंड भादर अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरडीह में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं जन समस्याएं सुनी। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीज को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात मा. प्रभारी मंत्री जी ने जंगल रामनगर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया एवं अब तक हुए कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए इसके उपरांत उन्होंने जंगल रामनगर में 7.50 लाख की लागत से नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का फीता काटकर उद्घाटन किया तदोपरांत कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं गो पूजन कर गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गौशाला में प्रभारी मंत्री ने गोवंशों के सापेक्ष निर्धारित मात्रा में हरा चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मा. प्रभारी मंत्री जी ने सहभागिता योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारू गाय दी। इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड भादर अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरडीह में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थल सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली चौपाल के दौरान मा. प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, विद्युत कनेक्शन की स्थिति, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है। इस दौरान उन्होंने कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत नगरडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सीमा पत्नी रामकुमार के घर पहुंच कर सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सीमा से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण व जन सामान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button