निष्पक्ष प्रतिदिन
निघासन – खीरी । खंड शिक्षा अधिकारी एचएसएल श्रीवास्तव के निर्देशानुसार स्थानीय विकास क्षेत्र के प्राथमिक सहनखेडा में कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की निपुण परीक्षा आराम से संपन्न हो गई । परीक्षा में एक सौ ग्यारह विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता सुनिश्चित की ।
जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे प्राथमिक विद्यालय सहनखेडा में अच्छी पढ़ाई होती है इसीलिए बहुत पहले ही इस विद्यालय को निपुण लक्ष्य हासिल करने का तमगा हासिल हो चुका है । उक्त विद्यालय के प्रयोगधर्मी अध्यापक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ निघासन के ब्लॉक महामंत्री डॉ उत्तम कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सहनखेडा में कुल 356 विद्यार्थी पंजीकृत हैं , पढ़ाई-लिखाई का माहौल सुंदर होने की वजह से बच्चों की उपस्थिति हमेशा अस्सी प्रतिशत से अधिक रहती है । निपुण परीक्षा में यहां के लगभग 85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की है । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के शत्रुंजय मिश्र , परवेज आलम तथा शिक्षामित्र रेहाना नाज़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।