हमीरपुर : पौथिया गांव स्थित बाबा ध्यानी दास आश्रम में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन महिलाएं पुरुषों ने बाबा ध्यानी दास मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। वहीं श्रद्धालूओं ने यज्ञ वेदी की परिक्रमा की।
कथा वाचक अलका द्विवेदी ने कथा सुनाई। जिसे पंडाल में उपस्थित महिलाएं व पुरुष कथा सुनकर भाव विभोर हो गए। उन्होंने ने बताया भागवत कथा में परमात्मा की भक्ति का महत्व है। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि जन्म और मरण से मुक्ति भगवान की कथा ही दिला सकती है। उन्होंने कहा मानव जीवन को सार्थक बनाने में परमात्मा की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं यज्ञवेदी में परिक्रमा करने वालों की भी भीड़ लगी रही।