खुली पड़ी पाइप लाइन ग्रामीणों का निकलना दूभर

सूरतगंज बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ गांव-गांव पेयजल मुहैया कराने के लिए संकल्पित हैं। जिससे नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के द्वारा गांव-गांव पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। और जिला प्रशासन भी जल जीवन मिशन योजना को लेकर गंभीर है। लाइन बिछाने में गुणवत्ता को लेकर लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के कार्य में ठेकेदारों की मनमानी बढ़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिले की 103 ग्राम पंचायत वाले विकासखंड सूरतगंज क्षेत्र में भी जगह-जगह पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।

ग्राम पंचायत राममंडई व ज्योली के प्रधान महेश मिश्रा व प्रधान प्रतिनिधि अमित वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों की माने तो जल निगम अधिकारियों की लापरवाही से पाइप लाइन बिछाने के कार्य गुणवत्ता व पारदर्शिता नाकाफी साबित हो रही है। ठेकेदार द्वारा गांव की गलियां खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे अब रास्ता निकालना तक मुश्किल हो रहा है। गड्ढों की वजह से जहां गांव के कई लोग गिरकर चोटिल हुए हैं। वहीं ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 सहित विभागीय अधिकारियों से की है। लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। इससे सरकार व नेताओं की भी छवि पर असर पड़ रहा है।

साइड पर कामगारों को सुरक्षा उपकरण भी मुहैया नहीं कराया गया। बग़ैर रजिस्ट्रेशन कामगारों को रखकर काम लिया जा रहा है। जिससे अपने आप में बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है। जल निगम अधिकारियों की लापरवाही ग्रामीणों व कामगारों पर भारी पड़ रही है। रास्ते पर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। इस संबंध में दूरभाष पर एसडीएम फतेहपुर से बात की गई है तो उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना से पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डाली जा रही है। जल्द ही पानी कनेक्शन करके रास्ताएं दुरुस्त कर दी जाएगी। सेफ्टी जूता हेल्मेट आदि उपकरण के बारे में एक्सशियन को अवगत कराकर कार्रवाई की जा रही है। प्रधानों और ग्रामीणों की समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button