इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज युद्ध से जुड़ी दर्दनाक खबरें सामने आती रहती है. कई सारे ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर आम आदमी का कलेजा कांप जाए. अब इजरायली सेना ने अपने एरो एयर डिफेंस सिस्टम को लाल सागर क्षेत्र में लॉन्च कर दिया है. इस सिस्टम की मदद से सेना ने एक मिसाइल भी तबाह कर दी है. इजरायली रक्षा बलों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इसे सही जगह पर सेट कर दिया गया है, ताकि यह दुश्मनों के तरफ से आने वाले मिसाइल को मार गिरा सके.
कितना ताकतवर है एरो एयर डिफेंस सिस्टम?
एरो एयर डिफ़ेंस सिस्टम (Aero Air Defense System) एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इस सिस्टम ने इजरायल पर दागी गई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को नष्ट कर दिया है. एरो सिस्टम को 200 किलोमीटर (120 मील) से अधिक दूरी वाली छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया गया था. यह सिस्टम सैन्य विमानों या तोपखाने रॉकेटों को रोकने के लिए नहीं है.
2022 में हुआ था इसका परीक्षण
एरो-3 मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम की सफल टेस्टिंग जनवरी 2022 में हुई थी. यह सिस्टम न्यूक्लियर, केमिकल, बायो या किसी भी दूसरे हथियार को ले जाने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट कर सकता है. इसके अलावा, यह दूसरी बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर भी मार गिरा सकता है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए हमलों में लगभग 1400 इजरायलियों की मौत हुई थी, लेकिन इस हमले के जवाब में इजरायल ने रक्षा अभियान शुरु कर दिया. इजरायली हमले के बाद गाजा में लगभग 7000 लोगों की मौत हो गई है.