सड़क किनारे सो रहे बुजुर्ग से शराबी युवक ने किया कुकर्म

आगरा। नामनेर चौराहे पर सड़क किनारे सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ शराब के नशे में आए युवकों ने कुकर्म कर दिया। विरोध पर बल प्रयोग करते हुए हवस मिटाई। पास की दुकान में सो रहा युवक शोर सुनकर जाग गया। उसने आरोपितों का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घटना गुरुवार रात नामनेर चौराहे पर देसी शराब के ठेके के सामने की है। यहां नाले के ऊपर बनी पुलिया के किनारे 80 वर्षीय बुजुर्ग पटरी दुकानदार सो रहा था। देर रात तीन युवक शराब के नशे में वहां आए। बुजुर्ग के बगल में बैठ कर उसे जगाने का प्रयास किया।

बुजुर्ग के साथ कुकर्म किया
थका हारा बुजुर्ग नहीं उठा तो उनमें से एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने विरोध का प्रयास किया पर युवक ने उसे जकड़ लिया। सामने की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर जाग गए। बंद दुकान के अंदर मोखले से पूरे घटना क्रम की वीडियो बना ली। वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया।

डीसीपी ने दिए निर्देश
सदर और रकाबगंज पुलिस पहले मामला अपने क्षेत्र का होने से इनकार करती रही। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button