थानेदार ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-बोले जरूर लगाये पौधे

पीलीभीत। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुनगढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार पांडे ने अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर थाना अंतर्गत असम चौकी परिसर में पौधारोपण करते हुए आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। बुधवार को थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मचारियों के साथ चौकी परिसर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के छाया एवं फलदार पौधे चौकी परिसर में रोपे गए।पौधारोपण करने के बाद थाना प्रभारी पवन कुमार पांडे ने कहा कि पौधारोपण हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। वही पौधे और वृक्ष हमारे घर और आसपास के इलाके की सुंदरता में भी अच्छा खासा इजाफा करते हैं। उन्होंने कहा है कि मौजूदा भागदौड़ के युग में इंसान को पर्यावरण संरक्षण की चिंता नहीं रह गई है। जिसके चलते धरती पर वृक्षों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। जिससे इंसान की जिंदगी यानी सांसे भी कम हो रही हैं। उन्होंने कहा है।कि इंसान की जिंदगी के लिए साफ और स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिसे पौधारोपण के माध्यम से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिये आम जनमानस से जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर बड़े होने तक उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप सुनगढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल मशरूर अहमद, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सत्यम तिवारी,समर देशपाल,जितेंद्र कुमार,पवन कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button