खेत से पैदल घर जा रहे वृद्ध किसान को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, गई जान

हमीरपुर : शुक्रवार को अपने खेत से होकर वापस अपने घर पैदल जा रहे वृद्ध किसान को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होता देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया था लेकिन गंभीर हालत होने पर उसे उरई से झांसी रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में ही किसान ने की मौत हो गई।
जलालपुर थाने के ममना गांव निवासी शिवम चौरसिया ने बताया कि उसके 72 वर्षीय दादा गंगा प्रसाद के पास करीब 45 बीघा जमीन थी। खेती कर वह परिवार का पोषण करते थे। बताया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे उसके दादा खेत से पैदल घर आ रहे थे। तभी राठ मार्ग पुरैनी तिराहे पर राठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी ले गए। जहां से उरई रेफर किया। उरई से झांसी रेफर किया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो पुत्र बाबूराम चौरसिया, मल्हू चौरसिया छोड़ गया है। मृतक के नाती शिवम चौरसिया ने डंपर चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। जलालपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौका देखकर भाग निकला।

Related Articles

Back to top button