धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोटों की गिनती पूरी

अनुगुल। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती पांचवें दिन रविवार को पूरी हो सकी। बरामद रकम 351 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिनती में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों के 80 लोगों की नौ टीमें शामिल थीं।

बाद में सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों सहित 200 अधिकारियों की एक और टीम तब शामिल हुई जब कर अधिकारियों को कुछ अन्य स्थानों पर नकदी से भरी 10 अलमारियां मिलीं। सूत्रों ने बताया कि नकदी को ओडिशा की विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए ले जाने के लिए लगभग 200 बैग और ट्रंक का इस्तेमाल किया गया था।

तीन बैंक शाखाओं में हुई गिनती
बलांगीर में एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि नोटों की गिनती एसबीआइ की बलांगीर के अलावा संबलपुर और टिटलागढ़ शाखा में भी चल रही थी। इनमें बैंक के 50 से अधिक कर्माचारी तथा आयकर विभाग के तीन दर्जन अधिकारी व कर्मचारी जुटे थे। गिनती के लिए 40 मशीनें लगाई गई थीं।

नोट गिनने के दौरान मशीनों के खराब हो जाने की समस्या को दूर करने के लिए इंजीनियर भी तैनात किए गए थे। बेहरा ने बताया कि 40 मशीनों में 25 से नोटों की गिनती की गई, 15 मशीनों को बैकअप के तौर पर रखा गया था। 176 बैगों में भरे गए नोटों के बंडल में 140 का हिसाब-किताब कर लिया गया है, जबकि शेष 36 बैगों की गिनती भी पूरी कर ली गई। उसके बाद रकम 351 करोड़ तक पहुंची।

झारखंड और बंगाल में मारे गए छापे
आयकर विभाग की टीम ने रविवार को भी ओडिशा के संबलपुर, बलांगीर, टिटलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर के साथ ही झारखंड के रांची, लोहरदगा तथा बंगाल में कुछ ठिकानों पर छापेमारी की। ओडिशा में धीरज के दो कारोबार प्रबंधकों राजेश साहू व बंटी साहू से जुड़ी संपत्ति की भी जांच की जा रही है। आयकर के अधिकारी दोनों प्रबंधकों से पूछताछ कर रहे हैं।

पहले दिन मिले थे 200 करोड़
छापेमारी के पहले दिन बलांगीर स्थित बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अलमारियों में भरे 200 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी हुई थी। वहीं, बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से भी भारी रकम बरामद हुई।

इसके बाद ओडिशा के अलग-अलग स्थानों से साहू से जुड़े शराब कारोबारियों और कंपनी के अधिकारियों के घरों तथा आवासों से भी नोटों की भारी बरामदगी हुई। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटरों तथा साहू के करीबियों पर शराब व्यवसाय में अवैध लेनदेन तथा इनकम टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग ने यह छापेमारी शुरू की थी।

धीरज साहू का पुराना ट्वीट हो रहा प्रसारित
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू की कंपनियों और करीबियों के ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा नोटों के ढेर बरामद किए जाने की खबरों के बीच साहू का एक पुराना ट्वीट प्रसारित है। यह 12 अगस्त 2022 का है। इसमें धीरज साहू ने पोस्ट किया था कि नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में नहीं आता है कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं?

अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह कांग्रेस पार्टी ही है। साहू के इस पोस्ट को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय समेत कई लोगों ने एक्स पर साझा किया है। इस ट्वीट पर लोग काफी चुटकी ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button