एनटीएफ टीम ने पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी, नलकूप से बरामद किया सात कुंतल गांजा

हमीरपुर : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) झांसी और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित खेत में लगे नलकूप के तहखाने से करीब सात क्विंटल गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है। जिससे पूछतांछ की जा रही है।
क्षेत्र की युवा पीढ़ी में बढ़ रही मादक पदार्थों के प्रयोग की लत के कारण क्षेत्र में तेलंगाना, उड़ीसा से गांजा की तस्करी की जा रही है। जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रास्ते ट्रेन और सड़क मार्ग द्वारा होती है। क्षेत्र में बढ़ रही गांजा तस्करी को लेकर काफी समय से एनटीएफ झांसी और एनटीएफ आगरा की टीमें लगातार सक्रिय थी। जिन्हें बुधवार को सफलता भी मिली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) झांसी के प्रभारी चंदन पांडेय ने अपनी टीम के साथ नारकोटिक्स विभाग की डाग स्क्वायड व क्षेत्राधिकारी मौदहा श्रेयस त्रिपाठी तथा मौदहा पुलिस की अगुवाई में ग्राम छिरका निवासी पन्नालाल मिश्रा के खेत में लगे नलकूप में बने तहखाने में छापेमारी कर करीब सात क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है। सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि मौके से पन्नालाल के पुत्र विकास उर्फ विक्की को पकड़ा गया है। यह लोग मूलरूप से बनारस के निवासी है जो छिरका गांव में कई वर्षों से रह रहे है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button