पकड़ा गया आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात हिस्ट्रीशीटर काले खां उर्फ़ शमशेर

-एनकाउंटर के बाद अंतिम संस्कार पर अड़े परिजन डीएम के आश्वासन पर हुए राजी

  • दीनदहाड़े हुई भाकियू नेता की हत्या का मामला

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंपापुरवा में भाकियू नेता विनोद कश्यप की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले मे मुख्य आरोपी व आतंक का पर्याय बन चुका हिस्ट्रीशीटर काले खां उर्फ़ शमशेर को उसके साथी छोटू खान, सुहेल व जमशेद सहित पुलिस टीम ने देर रात गिरफ्तार कर लिया वहीं हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात बताई गयी। पुलिस द्वारा काले की गिरफ्तारी की सूचना व पोस्टमार्टम कराने के बाद क्षेत्र पहुँचे भाकियू नेता के शव को देख मृतक के परिजन हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर करने व उसका घर गिराने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े रहे। वहीं डीएम के आश्वासन के बाद राजी हुए परिजनो ने भाकियू नेता के शव का अंतिम संस्कार कराया।
बीते रविवार को कोतवाली गंगाघाट के अंतर्गत चंपा पुरवा मे कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर काले खां द्वारा दिनदहाड़े भाकियू नेता विनोद कश्यप की हत्या किये जाने के मामले मे देर रात पुलिस टीमो के द्वारा हिस्ट्रीशीटर काले खां उर्फ़ शमशेर को उसके साथी छोटू खान, सुहेल व जमशेद सहित गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की खबर पर सुबह से ही कोतवाली गंगाघाट के पास माहौल गर्म दिखाई दिया जिसके चलते पूरा क्षेत्र छावनी मे तब्दील हो गया । जहाँ एक ऒर गुस्साए परिजन व माहौल बिगाड़ने वाली भीड़ जुटते दिखाई दी वहीँ दूसरी ऒर मुस्तैद पुलिस रेलवे लाइन पर जाम लगाने वाले अराजक तत्वों पर लाठी भंजते हुए दिखी।

दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद क्षेत्र पहुंचे भाकियू नेता का शव को देख परिजनो का रोरो कर बुरा हाल हो गया। वहीँ गुस्साए परिजनो के साथ आक्रोषित भीड़ हिस्ट्रीशीटर काले के एनकाउंटर व उसके घर को गिराए जाने के बाद ही शव के अंतिम संस्कार कराने की बात पर अड़े रहे। मामले को बढ़ता देख प्रशासन के हाथ पैर फूल गए जिसके बाद डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर मिले आश्वासन के बाद किसी तरह परिजन राजी हुए और मिश्रा कालोनी स्थित पक्का घाट पर प्रशासन की मौजूदगी मे भाकियू नेता का अंतिम संस्कार कराया गया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई है। जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

फर्रुखाबाद मे कुछ यूँ पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर काले
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकियू नेता की मौत की खबर जैसे ही हिस्ट्रीशीटर काले ख़ाँ को मिली वाह मौके से फरार हो गया। काले खाँ चार पहिया प्राइवेट गाड़ी बुक करके फर्रुखाबाद जा पहुंचा । पुलिस ने सर्विलांस की मदद से काले को छोड़कर वापस आये गाड़ी चालक को रात करीब 9:00 बजे पकड़ा। जिसके बाद पुलिस,वाहन चालक को वापस ले गई वहीँ पीछे एसओजी की टीम चलती रही। ड्राइवर जब वापस उसी स्थान पर पहुंचा जहां पर उसने हिस्ट्रीशीटर काले खां को छोड़ा था। पुलिस की तत्परता काले खां को पकड़ लिया गया और फर्रुखाबाद से पकड़ कर रात करीब 3:00 बजे उन्नाव ले आयी। इसके बाद से पुलिस लगातार पूछताछ करने मे जुटी रही।

काले की गिरफ्तारी को फर्जी मानते रहे परिजन
सूत्र के अनुसार देर रात हुई हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी को लेकर परिजन पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को फर्जी मानते रहे और पुलिस से पकडे गए काले को देखने की मांग पर अड़े रहे। किसी तरह पुलिस के एक अधिकारी द्वारा परिजनों को काले की गिरफ्तारी का वीडियो व फोटो दिखाई जाने की बात पर परिजन काले को गिरफ्तारी को लेकर संतुष्ट हुए।

डीएम से मिले आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को परिजन हुए राजी
भाकियू नेता के शव को देख मृतक के परिजन हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर करने व उसका घर गिराने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े रहे। वहीं डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने परिजनों को समझाया और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, नौकरी, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई समेत सरकारी मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।

डीएम, एसपी व सदर विधायक ने हत्याकांड को लेकर जताई थी नाराजगी
भाकियू नेता की हत्या के बाद रविवार देर शाम को परिजनों से मिलने पहुँचे डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा व विधायक पंकज गुप्ता ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हत्याकांड पर नाराजगी जताई थी। और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया था जिसके बाद हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पूरी रात चंपापुरवा, गोताखोर, कर्बला, हुसैन नगर, शाही नगर, मिश्रा कॉलोनी, तेजीपुरवा, मनसुख खेड़ा, गगनी खेड़ा, हरिहरपुर मार्ग पर पुलिस गस्त देती रही। वहीं देर रात पुलिस टीम के द्वारा आरोपी काले को सर्विलांस की मदद से पकड़ लिया गया।

शमशेर उर्फ काले खान का आपराधिक इतिहास

गोताखोर चंपापुरवा निवासी काले खा उर्फ़ शमशेर को वर्ष 2011 में यूपी गैंगस्टर के तहत निरूद्ध किया गया था। जिसके बाद उसका आतंक और बढ़ गया। कई लोगों के साथ सरेराह मारपीट के मामले में पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही की। वर्ष 2014 में घर में घुसकर जाने से मारने की नियत के केस के अलावा, बलवा आदि का केस दर्ज हुआ। फिर मारपीट व मादक पदार्थों की बिक्री में जेल भेजा गया।
वर्ष 2013 में फिर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। इसी वर्ष मादक पदार्थ की बिक्री में कार्यवाही की गयी। 2016 और 2017 में एनडीपीएस की कार्यवाही हुयी। वर्ष 2018 में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एक दलित उत्पीड़न का भी केस दर्ज है। वहीं 2019 में मारपीट का केस दर्ज हुआ है। वर्ष 2020 में गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुयी। वर्ष 2022 में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल भेजा गया था।

भाकियू नेता की हत्या का यह था पूरा मामला

बीते रविवार को गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत चंपापुरवा दुर्गा शंकर कश्यप पुत्र राम कृपाल रविवार सुबह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र स्थित मंदिर की सजावट के लिए चंदा इकठ्ठा कर जय श्री राम के जय घोष लगा रहे थे, तभी गोताखोर मोहल्ले में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर काले उर्फ़ शमशेर पुत्र मो हसन अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिसमे घायल हुए भाई दुर्गा शंकर को बचाने पहुँचे भाकियू नेता विनोद कश्यप पर हिस्ट्रीशीटर काले व उसके साथियों ने तलवार और ईट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकला। कई राउंड फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। जानकारी पर पहुँचे परिजन घायल भाकियू नेता को इलाज के लिये कानपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नवीन पुल का मुख्य मार्ग जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी व एनकाउंटर किये जाने को लेकर प्रदर्शन करने लगे थे। मौके पर रहे भारी पुलिस बल व अधकारियों के समझाने पर करीब 2 घंटे बाद जाम खुलाया गया था।

Related Articles

Back to top button