नोडल अधिकारी ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण।

अमेठी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी राधेश्याम प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश द्वारा आज विकास खंड गौरीगंज के पण्डरी, अमेठी के सरैया दुबान, संग्रामपुर के गोरखपुर तथा भादर के टीकरमाफी अस्थाई गो आश्रय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं एवं गायों के स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गौशालाओं में गायों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उन्हें भरपेट चारे के साथ-साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकारण आदि की कार्यवाही की जाए एवं जो निराश्रित गोवंश बाहर घूम रहे हैं उन्हें भी गौशालाओं में संरक्षित कराया जाए इसके लिए शासन स्तर से नोडल अधिकारियों को भी लगाया गया है जिसके क्रम में आज जनपद अमेठी में चार गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत देखी गई है निरीक्षण के दौरान समस्त गौशालाओं में भूसा, पशु आहार एवं हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। सभी गोवंश स्वस्थ थे। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया एवं माला पहनकर गौ पूजन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी सिंह, संबंधित ब्लाक के खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान एवं केयरटेकर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button