शीशम के नौ पेड़ों पर चला वन माफिया का आरा, वन रक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

तिलोई अमेठी। सर्किल की कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के सरनाम सिंह पुरवा मजरे कोंची गांव में स्थित हरे शीशम के नौ पेड़ काटकर वन माफिया लकड़ी उठा ले गए हैं। वन विभाग की टीम ने जांच के बाद एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
तिलोई सर्किल वन रेंज के डिप्टी रेंजर सचिन कुमार गौतम और वन रक्षक राम राज तीन फरवरी को ग्रामीणों की सूचना पर सरनाम सिंह पुरवा गांव पहुंचे। यहां नौ शीशम के पेड़ कटवाकर लकड़ी उठवा ली गई थी। वन रक्षक राम राज ने बताया कि पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि रसतामऊ केनिवासी रियाज अहमद पुत्र अहमद हसन की ओर से शीशम की लकड़ी कटवाकर उठवा ली गई है। इसके बाद वह मौके पर जांच करने गए तो पता चला कि पेड़ मालिक अमर सिंह पुत्र देवनारायण सिंह के हैं। थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वन रक्षक की तहरीर पर आरोपित पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button