रसड़ा में नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह्व परायण यज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा

बलिया। श्रीनाथ मठ परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरितमानस एवं संत सम्मेलन को लेकर गुरूवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे, युवतियां, महिला व पुरूषों ने सहभागिता निभाई। इस कलश यात्रा से पुरा रसड़ा नगर भक्तिमय हो गया।

गुरुवार से प्रारंभ होकर छह अप्रैल तक चलने वाले इस यज्ञ व श्रीराम कथा के कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से मानस पाठ एवं सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। जिसमें प्रसिद्ध रामायण के मर्मज्ञ कथावाचकों द्वारा प्रवचन किया जायेगा। इस कलश यात्रा का नेतृत्व श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल, संजय जायसवाल, दीना सिहं आदि गण मान्य लोग कर रहे थे।कलश यात्रा मे हाथी, घोड़े, ढोल, नगाड़े, तासे, मजीरा, बैन्ड बाजा आदि के ध्वनि प्रसारण यन्त्र से पूरा नगर श्रीराम मय हो गया। कलश यात्रा रसड़ा नगर के श्रीनाथ बाबा रोड से निकलकर रोशन शाह मार्ग, ब्रह्म स्थान मुंसफी तिराहा, हास्पीटल, भगत सिंह तिराहा, अमर शहीद भगत सिहं इन्टर कालेज, बस स्टेशन, रेलवे प्यारेलाल चौराहा होते हुए स्टेशन रोड होते हुए पुन: श्रीनाथ मठ परिसर पहुंचकर सम्पन्न हो गयी।

Related Articles

Back to top button