प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की नही है, परवाह बिजली विभाग को ।
सीतापुर । जहाँ एक तरफ बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विधुतीकरण सुचारू रूप से संचालित किए जाने के बड़े बड़े वादे किए जा रहे है । वही दूसरी तरफ ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कई दिनो तक शिकायत पर ध्यान नही दे रहा बिजली विभाग , यहाँ तक 1912 ऑनलाइन शिकायत भी बनी मात्र कगजपूर्ती ,ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का दिन प्रतिदिन विभागीय अधिकारियों से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है ।
बताते चलें कि जनपद के भवानीपुर पावर हाउस ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर में कई दिनों से प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली के तार ढीले हो जाने की वजह से लटक रहे है । ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय गन्ने का सीजन होने के कारण किसानों द्वारा प्रतिदिन गन्ने लादे ट्रक्टर ट्राली इसी मार्ग से निकल रहे है , जिससे तार ट्रक्टर ट्राली में भीड़ जाते है और भविष्य में टूट जाने की आशंका है । जिससे विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है । भविष्य की घटना को ध्यान देते हुए , ग्रामीण श्रीराम के द्वारा पहले 1912 व बाद में जेई भवानीपुर पावर हाउस को करीब 10 दिन से अवगत कराया जा रहा है, जिससे तार ठीक किये जा सके व भविष्य की अप्रिय घटना का टाला जा सके ।
लेकिन बड़ी बात यह है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा घटना को टालने के स्थान पर घटना होने का इंतजार किया जा रहा है । जिससे जनपद में बिजली विभाग चर्चा का विषय बन सके और और लोगो के घरों में प्रकाश कर रहा बिजली विभाग अंधकार का कारण बने ।
इस सम्बंध में अब एसडीओ ऐलिया से बात की गई तो बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है जल्द लाइन ठीक करायी जाएगी ।