हैदरगढ़ बाराबंकी| विकास खण्ड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर परीवा में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन द्वारा किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानो से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। घंटो चली पंचायत के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी को सात सूत्रीय ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। राष्ट्रीयतावादी संगठन द्वारा
दिए गए ज्ञापन में कहा है की फिरोजाबाद व लक्ष्मणगढ़ ड्रेन की सफाई व खुदाई नही कराई गई, जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसान निजी संसाधन के सहारे सिंचाई करने के लिए मजबूर हैं जिसकी सफाई व खुदाई कराई जाय। कोलाहदा माइनर आधी अधूरी सफाई कर खानापूर्ति कर दी गई, अवशेष पड़े भाग की सफाई कराई जाय। वही निर्बल वर्ग के लोगो को आवास, वृद्धा पेंशन आयुष्मान कार्ड बनवाए जाय, कोलहदा से राजापुर चकमार्ग को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय आदि प्रमुख मांग शामिल हैं। जिलाध्यक्ष विधिचंद यादव ने बताया की सात सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को दिया गया है मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है यदि समय अवधि के अंदर समस्याओं का निदान नहीं किया जाता तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन गुप्ता, जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव, जिला महासचिव मीडिया प्रभारी नृपेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, राजू यादव, सूर्यनारायन मिश्रा, अमरेंद्र बाजपेई, बेचा लाल रावत, रेनू दुबे, प्रवीण सिंह सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।