हेमंत सोरेन की मुश्किलें खत्म होने का नहीं ले रही नाम, तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक से ईडी ने की पूछताछ, उनके प्रेस सलाहकार को भी ईडी ने बुलाया कार्यालय…

रांची। जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को रिमांड पर बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की। इस दौरान हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह से भी ईडी ने दिनभर पूछताछ की।

उनसे ईडी ने पूर्व सीएम के साथ किए गए वॉट्सएप चैट का सत्यापन कराया और उसकी जानकारी ली। उक्त चैट के कागजात पर हस्ताक्षर भी ईडी अधिकारियों ने लिया। ईडी ने विनोद सिंह के ठिकाने से तीन जनवरी के छापे में बरामद 25 लाख रुपये का हिसाब भी लिया है। बताया जाता है कि रुपयों के स्रोत को लेकर दिए गए विनोद सिंह के तर्क से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं।

हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को क्यों बुलाया गया कार्यालय
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी शुक्रवार की दोपहर ईडी कार्यालय पहुंचे। जानकारी मिली है कि ईडी ने उनसे उनके मोबाइल का डेटा निकालने के लिए बुलाया था। उनसे पूछताछ नहीं हुई है। जांच में सहयोग करने व मोबाइल का डेटा निकालने के लिए ईडी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया था।

ईडी को अब तक की पूछताछ में बरियातू की 8.5 एकड़ जमीन के संबंध में ढ़ेरों जानकारी मिली है। बड़गाईं का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद जालसाजों के साथ मिलकर जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ करता था। भानु प्रताप प्रसाद को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालों पर ईडी की नजर है। ईडी उससे हेमंत सोरेन व उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर अर्जित चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी ले रही है।

Related Articles

Back to top button