भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लिल्हौरा वार्ड़ का नाला अधिकारी खामोश

नागरिकों में व्याप्त है नगर अधिकारी और जेई के प्रति आक्रोश

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर पंचायत लिल्हौरा वार्ड स्थित बस स्टाप के निकट हो रहे नाला निर्माण में ठेकेदार खुलेआम नियमो की धज्जियां उढ़ा रहे है। मानक विहीन, घटिया नाला के बारे में नगर अधिशाषी अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए है। घटिया नाला निर्माण से नागरिकों को काफी असुबिधाओं का सामना करना पड़ रहा है। तो वही नागरिकों में वेपरवाह नगर अधिकारी के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, जो मतगणना के उपरांत कभी भी फूट सकता है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हैदरगढ़ के लिल्हौरा वार्ड में लाखो की लागत से लगभग तीन सौ मीटर नाला निर्माण कराया जा रहा है। उक्त नाला निर्माण में ठेकेदार नियम और कानून को दरकिनार कर घटिया सामग्री से नाला निर्माण करा रहे है। जिम्मेदार अधिकारी और जेई सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए है जिससे ठेकेदार के हौसले और भी बुलंद है। नाला निर्माण कार्य अभी खत्म नही हुआ कि नाला का कुछ हिस्सा अभी से जमींदोज हो गया। यही नही नाला निर्माण में जो सीमेंट का प्रयोग किया गया है वह भी घटिया किस्म की है उसमें जो सरिया डाली गई वह भी मानक के विपरीत डाली गई है। उक्त नाला के सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों से बात किया गया तो लोगों का कहना था कि चार माह होने को है, लेकिन ठेकेदार अभी कार्य पूर्ण नही करा पाए जो भी कार्य ठेकेदार करा रहे है वह एकदम रद्दी घटिया किस्म का है। नागरिको ने बताया कि जेई और अधिशाषी अधिकारी समय समय पर आते रहते है लेकिन निर्माण कार्य देखने के उपरांत ठेकेदार पर कार्यवाही की बजाए वाह वाही कर चले जाते है। नागरिेको ने आगे बताया कि निर्माणाधीन नाला से बेहतर तो पुराना नाला था जो अभी पूर्ण रूप से ठोस था कही भी पुराना नाला खराब नही था इसके बावजूद नगर अधिकारी बिना जांच पड़ताल सरकारी पैसो का दुरूपयोग कर दिया है। नागरिको का यह भी कहना था कि जो भी नाला निर्माण कराया गया है वह सड़क लेवल से काफी नीचा है जिससे लोगो को अपना वाहन घर से निकालने के लिए निजी पैसो से नाले के ऊपर उंचा कराना पड़ेगा। कुलमिलाकर नागरिकों में घटिया और मानक विहीन नाला निर्माण को लेकर जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जो मतगणना के उपरांत कभी भी फूट सकता है।

बाक्स

ठेकेदार ने नही किया घरो का कनेक्शन

हैदरगढ़ बाराबंकी। जिम्मेदार अधिकारियों की रहमो करम से आधे से ज्यादा नाला बनकर तैयार हो चुका है अब चंद मीटर नाला बनने को शेष है। ठेकेदार जितना नाला बनाकर कंपलीट कर लिया है उसमें अभी तक लोगो के घरो से निकलने वाला दूषित पानी की पाइप का कनेक्शन नही किया है, बल्कि जल्दबाजी कर नाले के किनारे को पाटना शुरू कर दिया है। यदि ठेकेदार किनारा पाट दिया तो और नाला बंद कर दिया तो लोगो के घरो से निकलने वाला दूषित पानी कहा जाएगा। उक्त बात नागरिकों की समझ में नही आ रहा है, लोगघरो से निकलने वाली पाइप का कनेक्शन कराने के लिए पैसा लेकर राजगीर की तलाश कर रहे है लेकिन कोई पाइप जोड़ने को तैयार नही है। वही इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी से बात किया गया तो उनका कहना था कि पहले नाला कंपलीट होने दो उसके बाद कनेक्शन करवा दिया जाएगा। साहब सवाल उठता है कि नाला ढकने के बाद सकरी नाली में कौन बैठकर पाइप जोडे़गा।

Related Articles

Back to top button