नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए चार लोगों ने चाकू गोदकर एक नाबालिग की हत्या कर दी। मरने वाले की पहचान मदनगीर के रहने वाले 17 वर्षीय पीयूष के रूप में हुई है। वहीं आरोपितों की पहचान 18 वर्षीय तुषार, 18 वर्षीय वरुण, 21 वर्षीय विनय व 22 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ बूची के रूप में की गई है। सभी आरोपित मदनगीर के ई-2 ब्लॉक के रहने वाले हैं, जिनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो चाकू बरामद किए हैं।
डीसीपी चंदन चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस को 29 नवंबर की रात आठ बजे घटना की पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि दक्षिणपुरी लाल बिल्डिंग के पास चार-पांच लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। इसके बाद क्राइम टीम ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए। हालांकि कुछ समय बाद अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पता चला कि उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ छह वार किए गए थे। पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जांच में पता चला कि दीवाली के दिन पीयूष की दो आरोपितों भूपेंद्र व वरुण से लड़ाई हुई थी, जिसमें पीयूष ने दोनों को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपितों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बुधवार को पीयूष पर चाकू से हमला कर दिया। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया