अवैध निर्माण पर चला पालिका का बुलडोजर

बहराइच। बहराइच में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के निकट कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। शनिवार को पहुंची टीम ने अवैध कब्जे हटवा दिए। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में डीएम कालोनी के निकट टीम पहुंची। जेसीबी लगाकर आसपास लगे ठेलों व कुछ झोपड़ियों को गिरा दिया गया।

इससे अवैध कब्जेदारों में अफरातफरी मच गई। ईओ ने बताया कि दोनों छोर पर अब लगातार अभियान चलाया जाएगा। चेतावनी के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। आगे से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र, अविनाश कुमार, फहीम, राकेश आदि मौजूद रहे।

अवैध निर्माण पर चला पालिका का बुलडोजर
सीतापुर में भी महिला अस्पताल के पीछे तालाब की आंशिक हिस्से पर निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर की मदद से नगर पालिका परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को ढहा दिया। अवैध निर्माण की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) के माध्यम से जिलाधिकारी से की गई थी।

महमूदाबाद नगर के सिधौली मार्ग स्थित सरावगी टोला में अस्पताल के पीछे तालाब की आंशिक भूमि पर इंदौरा के शिवम सिंह पुत्र संजय सिंह द्वारा अवैध कब्जाकर मकान बनाने की शिकायत जिलाधिकारी से जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गई थी। शिकायत की जांच एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो से कराई थी।

शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को नगर पालिका से अतिक्रमण लिपिक राम नरेश दर्जनों सफाईकर्मियों के साथ दो जेसीबी एक पोकलैंड लेकर मौके पर पहुंचे। नगर पालिका की टीम ने जेसीबी व पोकलैंड की मदद से तालाब पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि जांच में निर्माण अवैध पाया गया था, जिसे गिरा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button